समाचार गढ़, बीकानेर, 1 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को अपने सादुल गंज स्थित आवास पर जनसुनवाई की। गोदारा ने बीकानेर जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमसम्मत होने वाले कार्यों में अधिकारी लापरवाही ना बरते। संवेदनशीलता के साथ आमजन की बात को सुनें और होने लायक कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए।
जनसुनवाई में सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयों पर प्रकरण प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई में कई गांवों से प्रतिनिधि मंडल द्वारा रिक्त पदों को भरवाने की मांग की गई। इस पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…