समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में नगरपालिका उपचुनाव 7 मई को है और आठ मई को परिणाम आयेंगे। चुनाव को लेकर वार्ड में माहौल गर्म है और कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा प्रयास करने में जुट गए है। आज वार्ड में कांग्रेस के प्रत्यासी मंगतूराम मेघवाल के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने किया। इस दौरान गोदारा ने गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वार्डवासियों को दी। गोदारा ने इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। वहीं गोदारा ने वार्ड के प्रत्यासी मंगतूराम को जिताने की अपील की। उपचुनाव को लेकर वार्ड में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा, पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम सारस्वत, मनोज पारख, संजय करनाणी राजेश मण्डा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।






