समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में फैले कचरे और गंदगी के ढेरों से परेशान जनता के बीच पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू मनोज पारख पहुंची और ईओ रामचंद्र जाट के निर्देशन में भेजे गए पालिका कार्मिकों के साथ वार्डवासियों की समस्याओं से रूबरू हुए। कस्बे के वार्ड नं 4, 5, 6, 7,8 में जाकर अंजू पारख ने गलियों का जायजा लिया और मौके पर ही कार्मिकों को सफाई करने के निर्देश दिए। उनके साथ वार्ड पार्षद रजनी कांत वाल्मिकी, प्रकाश वाल्मीकि, कालू वाल्मिकी, पार्षद प्रतिनिधि अनिल, नंदू मलघट व राहुल साथ में रहे। उन्होंने पूरे वार्ड का जायजा लिया।



