
समाचार गढ़, 26 जनवरी। कस्बे की सामाजिक संस्थाओ में से अग्रणी नागरिक विकास परिषद, श्रीडूंगरगढ़ ने गणतंत्र दिवस पर मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उदघाटन सत्र में परिषद के संरक्षक सदस्य ओमप्रकाश स्वामी ने परिषद द्वारा संचालित सामाजिक गतिविधियों का सर गर्भित विवरण सदन के समक्ष रखा। शिविर प्रभारी रमेश प्रजापत ने बताया कि एन वी पी भवन में संपन्न इस रक्तदान शिविर में 87रक्तदाताओ ने रक्तदान हेतु अपना पंजीयन करवाया.। भामाशाह परिवार के शरद बिहानी ने शिविर आयोजन में बिहानी परिवार का सहयोग हेतु परिषद का आभार जताया। ब्लड बैंक टीम के प्रभारी पी बी एम अस्पताल bikaner के डॉक्टर ईशांत जोशी ने रक्तदान के बारे में फैली भ्रान्तियो को दूर कर रक्तदान कि उपयोगिता बताई। मंच पर भामाशाह परिवार के गौरीशंकर बिहानी पारिवारिक प्रतिनिधि के रूप में मंचस्थ थे। समारोह कि अध्यक्षता विजयराज सेवग ने करते हुए अध्यक्षीय उदबोधन में बताया कि स्व सत्यनारायण जी बिहानी कि पुण्य स्मृति में बिहानी परिवार के आर्थिक सौजन्य से लगातार पांचवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उदघाटन सत्र का संयोजन करते हुए श्री गोपाल राठी ने स्व सत्यनारायण जी बिहानी जो नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके थे सरल और सहज़ उपलब्ध होने वाले व्यक्ति थे. सदैव समाज सेवा में अग्रणी रहते थे…। समापन सत्र की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी ने की..। उनके साथ मंच पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तुलसीराम चौरडिया तथा स्व सत्यनारायण जी बिहानी के पुत्र श्री रमेश कुमार बिहानी मौजूद थे। परिषद द्वारा पी बी एम ब्लड बैंक टीम को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक टीम ने भी परिषद परिवार को सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया। शिविर सह प्रभारी सत्यनारायण स्वामी, विशाल स्वामी, मनमोहन राठी, लक्ष्य प्रजापत, पंकज प्रजापत, सीताराम स्वामी, पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी, हिमालय स्वामी, श्रीमती पूजा राठी, बिहानी परिवार की पुत्रिया, पुत्र वधुएँ, पुत्र, पौत्र साथ साथ अनेक कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं दी।



