
समाचार गढ़, 26 जनवरी। शिशु भारती पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में संस्कृति कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह भी किया गया।
ध्वाजारोहण संस्था के प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध बाना एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आरिफ चुनगर ने किया। अतिथि देवीलाल, साकीर चुनगर , काशीराम शर्मा, उदय सिंह ढुकिया,रामनिवास सैन, चांदरतन घोटिया,
कन्हैया लाल बारूपाल, बजरंग सोनी, रामचंद्र सोनी आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया। संस्था निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने गणतंत्र दिवस के बारे में विशेष जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ नेहा जांगीड़, डिंपल, अनीता, निकिता, शिवानी मौजूद रहे। संस्था प्रधान ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मदर के.डी. उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान विधालय का समस्त स्टाफ भी कार्यक्रम में शामिल हुआ।
मदर के .डी. उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
संस्था के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने ध्वजारोहण किया एवं गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।




