समाचार गढ़ 19 सितंबर 2025 श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर, श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार, 20 सितंबर 2025 को निःशुल्क पेट, आंत एवं लीवर रोग परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा।
शिविर में बीकानेर एपेक्स हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट एवं पेट-आंत-लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेयांस जैन रोगियों को परामर्श एवं उपचार सेवाएं देंगे। संस्था द्वारा 10 दिनों में यह दूसरा शिविर है, क्योंकि पेट संबंधी रोगियों की संख्या लगातार अधिक देखी जा रही है।
संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया कि शिविर में एसिडिटी, गैस, पेट फूलना, अपच, पेट दर्द, पीलिया, लीवर के रोग, कब्ज, खून की उल्टी, काले दस्त, भोजन निगलने में कठिनाई, अल्सरेटिव कोलाइटिस सहित अन्य जटिल बीमारियों की जांच व उचित परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष भीकमचंद पुगलिया एवं मंत्री धर्मचंद धाड़ेवा ने क्षेत्र के रोगियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।










