समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ | 15 सितंबर 2024
श्रीडूंगरगढ़ अंचल के गांव रीड़ी में एक भव्य किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के कई प्रमुख नेता उपस्थित हैं। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रीड़ी पहुंचे। डोटासरा के जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ सीमा में प्रवेश करते ही जगह-जगह स्वागत समारोह शुरू हो गए, जो रीड़ी गांव तक अनवरत जारी रहे। श्रीडूंगरगढ़ सीमा के कितासर, सातलेरा, श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर, धान मंडी, बाना सहित कई स्थानों पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। सातलेरा गांव में नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने डोटासरा का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया और डोटासरा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़, गिरधारीलाल जाखड़, खुमाराम, भोमाराम, सहीराम भुंवाल, बजरंगलाल, शिवनारायण, भगवानाराम, रामलाल, रतनलाल, गोपीराम, रूपाराम, आशाराम, केसरराम जाखड़, धूड़ाराम, श्रवण कुमार जाखड़, किशनलाल, पन्नाराम भुंवाल समेत सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात सभी ग्रामीण किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए रीड़ी गांव की ओर रवाना हुए।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…