समाचार गढ़, 3 अक्टूबर। आज कांग्रेस नेता और चुरू सांसद राहुल कस्वां का बीकानेर जाते समय श्रीडूंगरगढ़ के गणपति धर्मकांटे पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। मंगलाराम गोदारा ने साफा और माला पहनाकर कस्वां का अभिनंदन किया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव विमल भाटी, OBC कांग्रेस अध्यक्ष रमेश प्रजापत, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने उद्बोधन में राहुल कस्वां ने कहा, “श्रीडूंगरगढ़ की जनता का यह प्यार और समर्थन ही हमारी ताकत है। हम क्षेत्र की तरक्की और जनसेवा के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। कांग्रेस की नीतियों के साथ हम हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…