
समाचार गढ़, 16 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। खादी ग्रामोद्योग विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ के परिसर में शहर के मौजिज लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार श्याम महर्षि ने कहा कि वर्तमान भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है। वृक्षारोपण के माध्यम से हरित क्रांति वर्तमान समय की मांग है। इस अवसर एम डी एस छात्रावास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर आर्य, खादी समिति के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा , छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, धर्माराम कुकणा, सुशील सेरडिया, मंगलचन्द गौरा आदि ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
