समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सूर्या पब्लिक स्कूल में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिकाओं के लिए हीमोग्लोबिन जांच का कार्यक्रम रखा गया।इसमें लगभग 150 हीमोग्लोबिन जांच की गई।
संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने बताया कि बीकानेर जिले में अनीमिया मुक्त अभियान के तहत अगस्त माह में जिन बालिकाओं की हीमोग्लोबिन लेवल 10 से कम रहा था उनकी जांच पुनः की जा रही है।बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सुशील कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनवर अली,मदनलाल एवं महेन्द्र ढाका ने बालिकाओं की हीमोग्लोबिन जांच कर निःशुल्क दवा वितरण किया।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर ने निर्देश पर जुलाई माह से बीकानेर जिले में अनीमिया मुक्त अभियान कार्यक्रम चल रहा है,जिसमें हजारों बालिकाओं और किशोरियों की हीमोग्लोबिन जांच की गई और जिनका एच बी लेवल कम रहा उनको दवाई देकर चार माह बाद पुनः जांच की जा रही है।
अज्ञात चोरों ने ठेके से उड़ाए 1.52 लाख रुपए, CCTV फुटेज में कैद
समाचार गढ़, 19 सितंबर। श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर मंगलवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। धीरासर, सरदारशहर निवासी 24 वर्षीय लीलाधर…