Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontथर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से, पढ़ें पूरी...

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से, पढ़ें पूरी खबर

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार गढ़। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अगले महीने 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 के बीच 48 हजार थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की मुख्य परीक्षा करवाई जाएगी। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023 थी। रीट पास किए हुए कुल 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लेवल वन के 21 हजार पदों के लिए कुल 2 लाख 11 हजार 948 आवेदन आए हैं, इस प्रकार से लेवल वन में एक सीट के लिए 10 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा वही लेवल 2 के 27 हजार पदों के लिए 7 लाख 51 हजार 305 आवेदन आए है। लेवल वन के लिए सिर्फ एक ही पेपर होगा जबकि लेवल 2 के 8 विषयों के 8 पेपर होंगे, कुल 9 पेपर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड लेगा। लेवल 2 में सर्वाधिक कम्पीटिशन हिंदी और सामाजिक अध्ययन जैसे विषयों में देखने को मिलेगा,दोनों विषयो में एक पद के लिए 55 अभ्यर्थियों के बीच फाइट होगी। हिंदी के कुल 3176 पद है और आवेदन 1 लाख 73 हजार 175 आए हैं। सामाजिक के 4712 पद है और आवेदन 2 लाख 58 हजार 157 आए है। सबसे कम कम्पीटिशन इंग्लिश में होगा,इंग्लिश विषय के थर्ड ग्रेड भर्ती में कुल 8782 पद है और आवेदन 54866 ही आए है। अंग्रेजी में 6 अभ्यर्थियों के बीच एक सीट के लिए मुकाबला होगा। विज्ञान-गणित में 26 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी,कुल 7435 पदों के लिए साइंस-मैथ्स में एक लाख 92 हजार 781 आवेदन आए है। संस्कृत के 1808 पदों के लिए 63 हजार से ज्यादा आवेदन आए है, संस्कृत में फाइट 35 अभ्यर्थियों में एक सीट के लिए होगी। उर्दू,पंजाबी और सिंधी में प्रतिस्पर्धा क्रमशः 7,12 और 30 अभ्यर्थियों के बीच होगी।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन