ईद मिलादुन्नबी पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, श्रीडूंगरगढ़ में तैयारियां जोर-शोर से जारी
समाचार गढ़, 13 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 14 सितंबर 2024 को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सहयोगी संस्था के रूप में ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी हिस्सा ले रही है। शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा, जिसका स्थान जमा मस्जिद ग्राउंड, स्टेशन रोड, श्रीडूंगरगढ़ में निर्धारित किया गया है।
रक्तदान में भाग लेने के लिए विशेष तैयारी
इस रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को जीवनदान देने का अवसर मिल रहा है। शिविर में रक्तदाताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं ने सभी लोगों से इस पुण्य कार्य में भाग लेने का अनुरोध किया है, ताकि किसी जरूरतमंद को जीवन बचाने में मदद मिल सके। सोसायटी के सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं।
शिविर के लिए संपर्क सूत्र
रक्तदान शिविर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए निम्नलिखित सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है:
– रोशन अली: 9680609534
– आरिफ चुनगर: 8233901148
– आमिर खान: 7340207969
– मो. आरिफ चोपदार: 9413361837
आपका एक छोटा सा दान किसी की जिंदगी बचा सकता है। इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और किसी की मदद करके अपना सामाजिक दायित्व निभाएं।