
समाचार गढ़, 6 जून 2025।
श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को गर्मी में भी मिलेगा शुद्ध और शीतल पेयजल। सभार समर्पण नोखा द्वारा भेंट किए गए अत्याधुनिक वाटर कूलर का आज स्टेशन परिसर में लोकार्पण किया गया। यह जनकल्याणकारी सेवा उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जो गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से जूझते हैं।
इस सेवा प्रकल्प की प्रेरणा श्री अशोक लखोटिया रहे, जिन्होंने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यह पहल की। वाटर कूलर की देखरेख और संचालन की जिम्मेदारी “आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति” को सौंपी गई है, जो पहले से ही क्षेत्र में कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
लोकार्पण कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर श्री नाथूराम, सेवा समिति अध्यक्ष जतन सिंह राजपुरोहित, मनोज कुमार डागा, रामप्रताप सारस्वत, भीखाराम सुथार, प्रकाश प्रजापत, दुर्गेश नाई, राज सुथार, प्रवीण पालीवाल और मदन सोनी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मनोज डागा ने सभार समर्पण नोखा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस पहल से हर रोज़ सैकड़ों यात्रियों को राहत मिलेगी। स्टेशन मास्टर नाथूराम जी ने सेवा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवाएं समाज को जोड़ने और संवेदनशीलता बढ़ाने का कार्य करती हैं।
सेवा समिति अध्यक्ष जतन सिंह राजपुरोहित ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“जनसेवा ही हमारी संस्था की आत्मा है, और ऐसे कार्य भविष्य में भी सतत रूप से जारी रहेंगे।”
यह आयोजन न केवल गर्मी से राहत देने का एक प्रयास था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे समाज और संस्थाएं मिलकर यात्रियों की सुविधा और सेवा में योगदान दे सकती हैं।