
समाचार गढ़, 6 जून 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे जम्मू-कश्मीर में स्थित चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन कर इतिहास रच दिया। पीएम मोदी ने इस अद्भुत संरचना पर तिरंगा दिखाकर देश को समर्पित किया। यह पुल समुद्र तल से लगभग 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और तकनीकी दृष्टि से रेलवे की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री चिनाब आर्च ब्रिज पर रेलवे इंजन में सवार होकर यात्रा की और केबल स्टे अंजी ब्रिज तक पहुंचे। यहां उन्होंने अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने रेलवे अधिकारियों और पुल निर्माण में योगदान देने वाले कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया।
इसके बाद प्रधानमंत्री कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से वे कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन कश्मीर घाटी को शेष भारत से सीधे जोड़ने वाली एक ऐतिहासिक कड़ी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही 46 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। इन योजनाओं में रेलवे, सड़क, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।
पीएम मोदी कटरा के स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वे इन परियोजनाओं के महत्व और सरकार की विकास योजनाओं पर विस्तार से बोलेंगे।