
समाचार गढ़ 30 अप्रैल 2025 कस्बे की प्रतिष्ठित KKC Academy द्वारा संचालित एकलव्य पब्लिक स्कूल में आखातीज पर्व के उपलक्ष्य में पतंग बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय निदेशक रिछपाल राठौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में लक्ष्मी औझा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भानु प्रिया शेखावत और प्रियंका राजपुरोहित ने द्वितीय स्थान साझा किया। तृतीय स्थान परिधि राठौड़ और श्रुति रही को मिला।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभु सिंह ने सभी विजयी एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें जीवन में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दीं।

यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के साथ-साथ पारंपरिक पर्वों के महत्व को भी उजागर करने वाला रहा।