समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। यहां नगर पालिका द्वारा कस्बे के वार्ड 29 से लेकर 33 के बीच सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य का अवलोकन करने के लिए पालिका के कई पार्षद मोहल्ले में पहुंचे तो वार्ड 29 के निवासियों द्वारा यहां की नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख़ का मनोज सुथार व ज्यानी देवी ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस दौरान पार्षद नानूराम कुचेरिया, श्याम सुंदर, युसूफ, दाऊद काजी, रमेश प्रजापत व मनोज सुथार सहित मोहल्ले वासी मौजूद रहे।