समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। यहां हाल ही में हुए श्रीडूंगरगढ़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय राज सेठिया द्वारा शनिवार को स्थानीय साध्वी सेवा केंद्र मालू भवन में सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा के सानिध्य में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नव मनोनीत सदस्यों को पद की शपथ दिलाई गई।वर्ष 2022-24 के लिए कार्य समिति का गठन करते हुए तुलसीराम चौरडिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार बोथरा उपाध्यक्ष, पवन कुमार सेठिया मंत्री, हरीश डागा सह मंत्री व तेजकरण चौरडिया को संगठन मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा चौथमल कोठारी, भंवरलाल दूगड़, कमल सिंह झाबक, मनोज पारख, के एल जैन, जगदीश राय मालू, मनोजकुमार डागा, हनुमान दूगड़, राजू हीरावत, पीयूष बोथरा, नगराज मालू, मणिशंकर सेठिया, सुनील डाकलिया व विक्रम मालू सहित 15 लोगों को कार्यसमिति में शामिल किया गया है।
