समाचार-गढ़, बीकानेर, 1 जून। बीकानेर निवासी 34 वर्षीया लिछमा देवी इस कमरतोड़ महंगाई से बहुत परेशान थीं। उनके पति श्रमिक हैं और उनके दो बच्चे हैं। सीमित आय के कारण लिछमा देवी महंगाई का मुकाबला नहीं कर पा रहीं थीं। ऐसे में उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिली। यहां आने पर उन्हें एक साथ 6 योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिले। लिछमा देवी को 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने के अलावा 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा, पशु बीमा व 125 दिन रोज़गार मिलने की गारंटी भी मिल गई है।
लिछमा देवी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी मददगार योजनाओं के दम पर अब उन्हें महंगाई से राहत मिल सकेगी।
- शरद केवलिया
सचिव, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
