समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। धर्म और साहित्य नगरी कहे जाने वाले श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में पुलिस की नाक के नीचे रात 8 बजे बाद खुलेआम धड़ल्ले से शराब बिक रही है जबकि जिम्मेदार नींद में सो रहे हैं। शराब ठेका संचालक 12 बजे तक शराब का कारोबार करते है।
समाचार-गढ़ ने इसको अपने फेसबुक पेज पर 16 व 17 तारीख को लाइव भी दिखाया। जिसमें शराब की दुकानों के शटर खुले थे और धड़ल्ले से शराब बेची जा रही थी। इसकी सूचना भी पुलिस को मिल चुकी थी लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। इससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि इन शराब ठेकेदार पर पुलिस और आबकारी विभाग पूरी तरह मेहरबान है। हैरानी की बात तो यह भी है कि ये शराब विक्रेता दिन हो या रात अपने मनमाने दामों में शराब की बिक्री करते है।
सवाल यह है कि क्या पुलिस रात को गस्त नहीं करती और करती है तो इन शराब की दुकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती। जबकि एक ठेका तो पुलिस थाने से महज दो सौ मीटर की ही दूरी पर है। क्या पुलिस टूक-टाक कार्रवाई कर अपने आंकड़ो को पूरा कर इतिश्री करना चाहती है।

