समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से रतनगढ़ की तरफ 5 किलोमीटर दूर सीमेंट फेक्ट्री के पास एक घायल युवक बेहोशी की हालत में मिला है। इसकी सूचना आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को मिली तो सेवा समिति की क्विक एम्बुलेंस लेकर मदन सोनी व नारायण चौधरी मौके पर पहुंचे, उस दौरान युवक सड़क के किनारे घायल अवस्था बेहोशी की हालत में पड़ा था। जिसको श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसके बाद उसे होश आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बेहोशी की हालत में मिला 27 वर्षीय युवक जगदीश पुत्र रामलाल गोदारा साल निवासी राजलवाड़ा, सरदारशहर तहसील का है।