समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से रतनगढ़ की तरफ 5 किलोमीटर दूर सीमेंट फेक्ट्री के पास एक घायल युवक बेहोशी की हालत में मिला है। इसकी सूचना आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को मिली तो सेवा समिति की क्विक एम्बुलेंस लेकर मदन सोनी व नारायण चौधरी मौके पर पहुंचे, उस दौरान युवक सड़क के किनारे घायल अवस्था बेहोशी की हालत में पड़ा था। जिसको श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसके बाद उसे होश आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बेहोशी की हालत में मिला 27 वर्षीय युवक जगदीश पुत्र रामलाल गोदारा साल निवासी राजलवाड़ा, सरदारशहर तहसील का है।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…