समाचार गढ़ 29 जून 2025 श्रीडूंगरगढ़। रविवार को श्रीडूंगरगढ़ विधायक सेवा केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 123वीं कड़ी को श्रद्धा और प्रेरणा के साथ सुना गया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण का संकल्प है जो देशवासियों को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि आज के एपिसोड में प्रधानमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने, लघु एवं घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने, आमजन को आत्मनिर्भर बनाने, रोजगार सृजन और खेलों को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर सारगर्भित विचार रखे।

इस कार्यक्रम में हेमनाथ जाखड़, शहर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, पूर्व सरपंच समुंदर सिंह, महेश राजोतिया, बजरंग मूंधड़ा, रामूनाथ जाखड़, भवानीप्रकाश तावनिया, हरिशंकर पुरोहित, भगवान सिंह तंवर, आईदान शर्मा, कुशलाराम मेघवाल, श्रवण मेघवाल, मालाराम तापड़िया, अंकित तापड़िया, प्रकाश, राजेश मीणा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करते हुए उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।











