समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 11 जनवरी 2025। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज अलसुबह से हल्के कोहरे के बीच आसमान से अमृत बूंदे बरस रही हैं। आसमान से बरस रही मावठ किसानों को गद गद कर रही है। मौसम विभाग ने आज बीकानेर सहित कई संभागों में हल्की बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना जताई थी मौसम विभाग की संभावना सही साबित हुई। सुबह चार बजे से लगातार आसमान से अमृत बूंदे गिर रही है।यह अमृत रूपी बरसात फसलों के लिए किसी संजीवनी बूंटी से कम नहीं है। किसान शंकर लाल जाखड़ सहित किसान मामराज, आशाराम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव के कारण एकाएक बढ़ी गर्मी से फसलों को नुकसान की आशंका किसानों को सता रही थी लेकिन आज भगवान इंद्र देव ने आसमान से अमृत बूंदे बरसा कर फसलों को नया जीवनदान दे दिया है। इस बरसात से फसलों को भरपूर फायदा मिलेगा। इस समय रबी की फसल चना, मैथी, गेहूं, जौ, सरसों, ईसबगोल के लिए यह बरसात रूपी मावठ ने किसानों को हर्षित कर दिया है।हल्की बारिश के साथ ही सर्दी भी बढ़ गई है।मौसम विभाग ने कल से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सर्दी का सितम भी बढ़ जाएगा।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…