समाचारगढ़ 11 सितम्बर 2024–
खाजूवाला क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना एक माह पूर्व की है, जब सूरतगढ़ से आए तीन आरोपियों ने रात के समय युवती को उसके घर के बाहर से अगवा किया।
पीड़िता को सुनसान खेत में ले जाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि उसके साथियों ने इस घटना का अश्लील वीडियो बनाया। घटना के बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और फरार हो गए। डर के कारण युवती ने कुछ दिनों तक यह बात छिपाए रखी, लेकिन बाद में परिजनों को जानकारी दी। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ खाजूवाला विनोद कुमार कर रहे हैं।