
समाचारगढ़ 11 सितम्बर 2024 श्रीडूंगरगढ़ के गांव धोलिया में एक विवाहिता का शव घर के बंद कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं और खून भी बह रहा था। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बीकानेर से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है और टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। मृतका राजूराम पुत्र सोहनराम नायक की पत्नी थी। पीहर पक्ष ने विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।