समाचारगढ़ 11 सितम्बर 2024 श्रीडूंगरगढ़ के गांव धोलिया में एक विवाहिता का शव घर के बंद कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं और खून भी बह रहा था। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बीकानेर से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है और टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। मृतका राजूराम पुत्र सोहनराम नायक की पत्नी थी। पीहर पक्ष ने विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…