समाचार-गढ़, 16 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लखासर की बाबा रामदेव गौशाला में भामाशाहों द्वारा नवनिर्मित टीनशेड का मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक स्व. रूपाराम खिलेरी, स्व. तुलछीदेवी की स्मृति में उनके पुत्र भंवरलाल, पुरखाराम, सुरजाराम, श्रीभगवान, दीपाराम द्वारा गौसेवा के उद्देश्य से टीनशेड का निर्माण करवाया गया है। इस पुनीत कार्य पर विधायक महिया ने भामाशाह परिवार का आभार जताया। इसके बाद विधायक महिया ने गौशाला प्रांगण में चल रही भागवत कथा में भाग लेकर गौसेवा को सबसे बड़ा पुण्य बताया। इस दौरान कथावाचक बजरंगदासर महाराज, पंसस. ओमप्रकाश नायक, जीएसएस अध्यक्ष महेन्द्र तंवर, पूर्व सरपंच लक्ष्मण खिलेरी, मदनसिंह भाटी, अगरसिंह पड़िहार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

