समाचार-गढ़ 7 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास में पिछले 20 दिनों से रोड लाइट खराब होने से व वार्ड वासियों सहित आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर पालिका प्रतिपक्ष नेत्री अंजू पारख ने अधिशासी अधिकारी को व वार्ड 16 की पार्षद पार्वती माली ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड 15 व 16 में रोड लाइट बंद होने से वार्ड वासियों को दुविधा का सामना करना पड़ रहा है तथा अंधेरे में चोरी का भी डर वार्ड वासियों में बना हुआ है। रात के समय में घर से बाहर निकले में हिचकिचाहट होती है। और दुपहिया व चौपहिया गाड़ी चालकों को भी दुविधा का सामना करना पड़ता है। इन्होंने पालिका ईओ व अधिशासी अभियंता से जल्द समस्या निराकरण की मांग की है।