
समाचार गढ़, 2 जून, 2025, श्रीडूंगरगढ़। देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 का परिणाम जारी हो गया है, जिसमें दिल्ली ज़ोन के रजित गुप्ता ने टॉप किया है। इस परीक्षा में देशभर के करीब 1.90 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था।
इसी परीक्षा में कस्बे के होनहार छात्र नवीन स्वामी पुत्र भगवानाराम (पवन) स्वामी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओबीसी श्रेणी में 1624वीं रैंक तथा ऑल इंडिया में 7621वीं रैंक प्राप्त की है। खास बात यह रही कि यह नवीन का पहला ही प्रयास था।
नवीन की इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों में हर्ष का माहौल है। गौरतलब है कि उनकी बहन प्रियंका स्वामी भी हाल ही में SSC परीक्षा पास कर GST इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुई थीं, जिससे यह परिवार शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा बनकर उभरा है।