
समाचार गढ़ 2 जून 2025। श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल में चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं। सोमवार को गांव कितासर निवासी प्रभुराम पूनिया अपनी पत्नी को दिखाने अस्पताल आए थे। दवा लेकर जैसे ही उन्होंने जेब में हाथ डाला, रुपए गायब मिले।
प्रभुराम ने बताया कि वे जैतासर से 50 हजार रुपए उधार लेकर आए थे, जो अपने दामाद को देने थे। घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसमें एक युवक व महिला उनकी जेब से रुपए निकालते नजर आए।
पीड़ित ने अस्पताल प्रशासन को शिकायत दी है और थाने में रिपोर्ट देने की बात कही है। अस्पताल में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक स्थायी पुलिसकर्मी नहीं लगाए गए हैं, जिससे आमजन को नुकसान उठाना पड़ रहा है।