
समाचार गढ़ 16 अप्रैल 2025 राजस्थान में अब स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले विद्यार्थियों पर सख्त नजर रखी जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत हर दिन प्रार्थना सभा के दौरान ही छात्रों की उपस्थिति दर्ज कर ली जाएगी और गैरहाजिर विद्यार्थियों का तुरंत पता लगाया जाएगा।
शिक्षकों को यह हाजिरी ‘शिक्षक ऐप’ पर प्रतिदिन सबमिट करनी होगी। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल और महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सफल पायलट प्रोजेक्ट के बाद अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसे सभी स्कूलों में लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस पहल के साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों में प्रवेशोत्सव अभियान की भी शुरुआत कर दी है। मंगलवार से शुरू हुआ यह अभियान ड्रॉपआउट बच्चों को दोबारा स्कूल से जोड़ने और नामांकन बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा।
अभियान के पहले चरण में:
15 अप्रैल से 9 मई तक हाउसहोल्ड सर्वे और बच्चों की पहचान की जाएगी।
10 मई से 16 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलाई जाएगी।
यह कदम न केवल बच्चों की नियमितता सुनिश्चित करेगा, बल्कि शिक्षा से वंचित बच्चों को पुनः मुख्यधारा में लाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।