
समाचार गढ़, 2 जून – ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल निर्माण कार्य शुरू करवाने सहित क्षेत्र की बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर 3 जून को उपखंड कार्यालय के आगे चेतावनी सभा आयोजित की जाएगी। यह सभा 232 दिनों से लंबित ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल के निर्माण को लेकर लोगों की मांग को मुखर करेगी। साथ ही श्रीडूंगरगढ़ शहर और ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट, घरेलू व कृषि कुओं पर सुचारू बिजली आपूर्ति, सही वॉल्टेज देने तथा डिमांड नोट भर चुके किसानों को जल्द सामान उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी।

चेतावनी सभा में यह भी मांग की जाएगी कि पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे गांव जैसे टेउ, सूडसर, गोपालसर, दुलचासर, देराजसर, लखासर, बरजांगसर, झंझेऊ, अभयसिंहपूरा, बाना, कल्याणसर पुराना, लिखमीसर उत्तरादा, उदरासर, मोमासर और श्रीडूंगरगढ़ शहर के वार्ड नं. 15 में नए ट्यूबवेल खुदवाए जाएं तथा चालू ट्यूबवेलों की समय पर मरम्मत की जाए।

संघर्ष समिति ने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित अधिकारी मौके पर वार्ता में शामिल हों और समस्याओं का समाधान करें।
वहीं, पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारीलाल महिया ने क्षेत्र की जनता से 3 जून को आयोजित चेतावनी सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।