समाचार गढ़, 24 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के स्थापना दिवस यानी 26 मई के शुभ दिन श्रीडूंगरगढ़ की बेटी एवं वधू श्रीमती सुशीला पुगलिया बनेगी श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, श्रीडूंगरगढ़ की अध्यक्षा। श्रीमती सुशीला पुगलिया धर्मपत्नी भीखमचंद पुगलिया को निर्विरोध अध्यक्षा बनाने के लिए शहर के जैन तेरापंथी समाज ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है। वे सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष होंगी।
उल्लेखनीय है कि सत्र 2024 से 2026 के द्विवर्षीय कार्यकाल के लिए गत दिनों चार जनों ने अध्यक्ष पद के लिए अपने नामांकन प्रस्तुत किए थे, किंतु अंतःप्रेरणा से चारों ही जनों ने समाज में सद्भाव और समरसता बनी रहे, इसलिए एकमत से सुशीला को अध्यक्षा बनाने के लिए अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। अब 26 मई यानी श्रीडूंगरगढ़ के स्थापना दिवस के दिन उनके निर्वाचित होने की संवैधानिक घोषणा कर दी जाएगी। वर्तमान में विजयराज सेठिया सभा के अध्यक्ष हैं।
श्रीमती सुशीला पुगलिया का जन्म 20 सितम्बर 1961 को हुआ। वे आडसरबास के माणकचंद बरड़िया की सुपुत्री हैं। वे जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा की ट्रस्टी रह चुकी हैं तथा वर्तमान में कार्यकारिणी सदस्य हैं। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल, साउथ कलकत्ता की कार्य समिति में और श्रीडूंगरगढ़ में महिला मंडल की परामर्शिका हैं। वे अणुव्रत समिति की संपोषिका, एलायंस इंटरनेशनल क्लब डिस्ट्रिक्ट 202 की गवर्नर हैं, वे कलकता के एक सरकारी स्कूल को भी गोद लिए हुए। उदारहृदय भीखमचंद पुगलिया के सामाजिक कार्यों में उनका बराबर सहयोग बना रहता है।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…