
समाचार गढ़ 9 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़ के रघुकुल राजपूत छात्रावास में रविवार, 9 मार्च को राजपूत समाज द्वारा होली पूर्व स्नेह मिलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह में समाज के वरिष्ठजनों व युवाओं ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना एवं छात्रावास के भावी विकास को लेकर विचार-विमर्श करना रहा।
छात्रावास के लिए नवीन कार्यकारिणी गठित
स्नेह मिलन समारोह के दौरान रघुकुल राजपूत छात्रावास की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें अलग-अलग पदों पर समाज के युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। कल्याण सिंह झंझेऊ को अध्यक्ष, हरीसिंह गुसाईंसर को उपाध्यक्ष, भागीरथसिंह धर्मास को कोषाध्यक्ष, और महेंद्र सिंह झंझेऊ को सचिव नियुक्त किया गया। इनके अलावा 21 अन्य सदस्यों को भी कार्यकारिणी में मनोनीत किया गया, जो छात्रावास के संचालन और विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
प्रमुख समाजबंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, पूर्व सरपंच रतनसिंह केऊ, जोधासर सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह झंझेऊ, महेंद्र सिंह लखासर, एडवोकेट रणवीरसिंह खींची, सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि रणवीरसिंह, गणेशसिंह बीका, लूणसिंह, छोटुसिंह, रिछपालसिंह केकेसी, कल्याणसिंह जैसलसर, आसु सिंह जाखासर, रणवीरसिंह नारसीसर, भंवरसिंह, मदनसिंह मिंगसरिया, जितेन्द्रसिंह सातलेरा, महेंद्रसिंह जालबसर, भागीरथसिंह, नरपतसिंह, जगदीशसिंह सुरजनवासी सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोष का लेखाजोखा प्रस्तुत
इस अवसर पर जयसिंह पुन्दलसर ने पूर्व कार्यकाल के दौरान छात्रावास कोष का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही का परिचय मिला। कोष की स्थिति और खर्चों की जानकारी सभी समाजजनों के समक्ष रखी गई।
कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन
पूरे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट भरतसिंह सेरूणा ने सधे हुए अंदाज़ में किया। उन्होंने समाज के महत्व को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम की हर गतिविधि को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाया।
श्री क्षत्रिय युवक संघ की प्रांतीय बैठक सम्पन्न
इसी अवसर पर श्री क्षत्रिय युवक संघ की प्रांतीय बैठक का आयोजन भी रघुकुल राजपूत छात्रावास में हुआ। बैठक में अप्रैल माह में प्रस्तावित दंपत्ति शिविर और ग्रीष्मकालीन उच्च प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा तैयार की गई। मंडल प्रमुखों के साथ संघ शक्ति एवं पथ-प्रेरक सदस्यों के गठन पर भी विचार-विमर्श हुआ।
संघ पदाधिकारियों की सहभागिता
प्रांतीय बैठक में संभाग प्रमुख रेवंतसिंह जाखासर और प्रांत प्रमुख जेठूसिंह पुन्दलसर अपने सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। उन्होंने आगामी शिविरों की सफलता के लिए समाज के युवाओं से सहयोग की अपील की और संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया।