समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के योगाचार्य ओम कालवा ने कराची के योगगुरु सानाउल्ला से विडियो कॉल पर बधाई देते हुए बताया। योग का वास्तविक अर्थ है जोड़ना, वर्तमान समय में योग का वास्तविक उद्देश्य विश्व के सभी धर्मो के लोगों को एक साथ जोड़कर उनमें भाईचारा कायम करते हुए शांति स्थापित करना। विश्व समुदाय में अनूठी मिसाल कायम कर रहे ओम कालवा के परम योगी मित्र पाकिस्तान के कराची शहर के योगगुरु सानाउल्ला जो कुछ सालों से अपने असाध्य रोगों को योग चिकित्सा पद्धति से ठीक कर अब मानव सेवा का बीड़ा उठाया और निशुल्क योग शिविरों के तहत पाकिस्तान के अनेकों संस्थानों में योग का प्रचार प्रसार कर मुस्लिम समुदाय को स्वास्थ्य लाभ देने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। ओम कालवा ने बताया योग किसी जाति या धर्म विशेष का नहीं है योग तो मानवता के लिए है। कोई भी व्यक्ति अगर योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करते हुए नियमित योग का अभ्यास करता है। तो निश्चित रूप से उनका सर्वांगीण विकास होगा। कराची के योगगुरु सानाउल्ला ओम कालवा के बहुत बड़े फैन हैं। ओम कालवा के जीवन में प्रेरित होकर योग से मानव सेवा कर रहे हैं।



