पिकअप पलटी, दूध बिखरा हाईवे पर
समाचार-गढ़, 16 मई 202। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, चालक हुआ चोटिल, एनएच 11 श्रीडूंगरगढ़ खाकी धोरा के पास हुआ हादसा, पिकअप में था दूध, पिकअप पलटने से टंकी में भरा दूध फैला सड़क पर, पिकअल चालक राधेश्याम सावंतसर का है निवासी, खड़े ट्रक को ऑवर टेक करते वक्त हुआ हादसा