
समाचार गढ़ 22 मई 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री देशनोक स्थित करणी माता मंदिर के लिए रवाना हुए। मंदिर पहुंचकर उन्होंने देवी माँ के दर्शन किए और गर्भगृह में जाकर काबों के दर्शन कर पूजन किया।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री और कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में ट्रस्ट की ओर से उनका पारंपरिक रूप से सम्मान किया गया।
मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी के दर्शन किए, जिनका प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और स्थानीय प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराया।