
समाचार गढ़, 17 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे पुलिस ने हाइवे किनारे स्थित गांव बिग्गा की रोही में अचानक रेड मारी और जुआ खेलते सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे 2730 रूपए नगद और ताश के पत्ते बरामद किए। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में पवन कुमार तापड़िया, नरेशनाथ जोगी, शंकरलाल बावरी, दीपाराम जाट, धर्मपाल नाथ जोगी, सुलेमन नाथ जोगी और मालाराम बावरी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को सौंप दी है।