
समाचार गढ़ 28 अप्रैल 2025 । आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन आगामी 8 मई को पंचायत समिति सभागार में किया जाएगा। जनसुनवाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान का प्रयास करेंगे।
इस संबंध में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समय पर उपस्थित रहें और प्राप्त परिवादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि प्रतिमाह के दूसरे गुरुवार को उपखंड प्रशासन द्वारा जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस दौरान किसी भी विभाग से संबंधित समस्या से परेशान परिवादी अपनी शिकायत उपखंड अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। शिविर में अधिकारियों द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल प्रयास किए जाएंगे।
जनसुनवाई के माध्यम से प्रशासन आमजन की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगा।