समाचार गढ़, 24 सितम्बर 2025। राजस्थान सरकार द्वारा 24 से 26 सितम्बर तक आयोजित किए जा रहे ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों और जिला स्तरीय समारोह को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में समस्त आयोग, बोर्ड और निगमों के अध्यक्षों एवं राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक को उनके आवंटित जिलों में शिविरों का भ्रमण करने और आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।प्रमुख बिंदु24 से 26 सितम्बर तक तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन होगा।शिविरों में अध्यक्ष/मुख्य सचेतक संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।25 सितम्बर को सभी आवंटित जिले के अध्यक्ष/मुख्य सचेतक जिले के मुख्यालय पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे। इस जिला स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, रोजगार पत्र वितरण और योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। किन जिलों में कौन जाएंगे। रामगोपाल सुथार, अध्यक्ष विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड – करौली, अरूण चतुर्वेदी, अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग – चुरू, ओंकार सिंह लखावत, अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण – राजसमंद, प्रेम सिंह बाजोर, अध्यक्ष राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति – हनुमानगढ़, राजेन्द्र नायक, अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित एवं विकास आयोग – डीडवाना-कुचामन, जसवंत सिंह विश्नोई, अध्यक्ष राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड – फलौदी, ओम प्रकाश भडाना, अध्यक्ष देवनारायण बोर्ड – सवाई माधोपुर, प्रहलाद टाक, अध्यक्ष श्रीयादे माटी कला बोर्ड – प्रतापगढ़, सी.आर. चौधरी, अध्यक्ष किसान आयोग – जालौर, जोगेश्वर गर्ग, सरकारी मुख्य सचेतक, राजस्थान विधानसभा – जैसलमेर। इसके तहत मंत्रिमंडल सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि सभी संबंधित अधिकारियों व अध्यक्षों की जिले में उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।










