समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम सत्तासर से बालाजी महाराज के जयकारों के साथ सालासर पैदल यात्री संघ पाबूजी भक्त मंडली सत्तासर आज गुरुवार सुबह बालाजी महाराज के मंदिर से पाबूजी महाराज के मंदिर में जोत के दर्शन करके जयकारों के साथ संघ रवाना हुआ।
पंडित दिनेश सिंडोलिया ने बताया कि सुबह 7 बजे बड़े धूमधाम से श्री पाबूजी भक्त मंडली संघ सत्तासर बालाजी महाराज के जयकारों के साथ सालासर के लिए रवाना हुआ जिसमें युवा कार्यकर्ता समाजसेवी भाजपा नेता विक्रम सिंह सत्तासर, राजू शर्मा, जयकिशन शर्मा, धर्मपाल सहारण, परमेश्वर ,नानूराम सुथार, हंसराज सहू, एवं समस्त भक्तगण बालाजी के जयकारों के साथ पैदल रवाना हुए हैं।
ग्रामवासी कांकड़ तक संघ के साथ गए। जिसमें बड़े बुजुर्ग मघाराम सारण, मंनाराम शर्मा, मोटाराम सहू, भंवर सिंह पवार, केसरा राम सहू, हीराराम मेघवाल, नोरंग लाल शर्मा, मनोहर सिंह पवार , माधाराम शर्मा, आदुराम सारण मौजूद रहे।