
समाचार गढ़, 12 मई,श्रीडूंगरगढ। एक मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले दरिंदों पर अब कानून का शिकंजा कसने लगा है। सेरूणा थानाधिकारी पवन कुमार ने पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला 29 अप्रैल 2025 को सामने आया था, जब पीड़िता की माँ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल की रात को दो युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी को मोटरसाइकिल पर अपहरण कर एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और साक्ष्य जुटाने के बाद रविवार, 11 मई को ऊपनी निवासी 20 वर्षीय राजू पुत्र रामेश्वरलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।