
समाचार गढ़ 9 जून 2025 स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) बीकानेर द्वारा सोमवार को BTR भवन स्थित एसएफआई कार्यालय में जिला संयोजक मंडल का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में क्रांतिकारी विचारों के साथ संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मोहनपुरिया ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाते हुए संगठन की दिशा, आगामी योजनाओं और चुनौतियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की गिरती साख छात्रों के विदेश में वीजा रिजेक्शन का कारण बन रही है। साथ ही 2017 में एसएफआई द्वारा जीते गए फीस वृद्धि आंदोलन की याद दिलाते हुए 2020 की नई शिक्षा नीति के खिलाफ संघर्ष और छात्रसंघ चुनाव बहाली के लिए भी आंदोलन तेज करने की बात कही।
सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता एसएफआई के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल बारूपाल ने छात्रहित, संगठनात्मक एकता और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आगामी 11 से 13 जून को सीकर में आयोजित राज्य सम्मेलन में भागीदारी का आह्वान किया।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से नया जिला संयोजक मंडल गठित किया गया, जिसमें ओम सिंह भाटी को जिला संयोजक और विवेक लावा को सह-संयोजक नियुक्त किया गया। इसके साथ ही संयोजक मंडल में जगदीश प्रसाद रेगर, प्रतीक शर्मा, मघाराम मेघवाल, सौरभ रेगर, रोहित रेगर, गोपी बेनीवाल, मुकेश मेघवाल, कमल जाखड़, राजू कूकना, राजेश जाखड़, वीरेंद्र जाटोलिया, कृष्ण और अनुराग पोटलिया को शामिल किया गया, जबकि वीरेंद्र जाटोलिया को सदस्य के रूप में नामित किया गया।


इस दौरान सम्मेलन में विवेक लावा, ओम सिंह भाटी, मुकेश ज्याणी, सुभाष जावा, राहुल वाल्मीकि, विशाल रेगर (DU), थानाराम मेघवाल, अर्जुन मौर्य, करण मौर्य, रविंद्र रेगर व विकास धवल सहित कई छात्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे।