Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontभक्ति रस के सागर में पूरी रात हिलोरे मारता रहा श्रीडूंगरगढ़ कस्बा,...

भक्ति रस के सागर में पूरी रात हिलोरे मारता रहा श्रीडूंगरगढ़ कस्बा, ग्रामीण अंचल से भी पहुंचे लोग, रात भर हुई भजनों की अमृत वर्षा

Samachargarh AD
Samachargarh AD

भक्ति रस के सागर में पूरी रात हिलोरे मारता रहा श्री डूंगरगढ़ कस्बा ग्रामीण अंचल से भी पहुंचे लोग रात भर हुई भजनों की अमृत वर्षा

नववर्ष की प्रथम संध्या पर धर्म नगरी श्री डूंगरगढ़ कस्बा भक्ति रस के सागर में हिलोरे मारता हुआ नजर आया। जयकारों के बीच फूलो की हो रही बरसात नाचते गाते श्रोता जयकारों से गुंजायमान वातावरण देश भक्ति के साथ साथ भगवान श्री राम ओर हनुमान जी महाराज के जयकारों से गूंजते जयकारे यह मौका था श्री डूंगरगढ़ के मुख्य बाजार से गौरव पथ रोड़ का जहां श्री भैरव भक्त मंडल श्री डूंगरगढ़ द्वारा आयोजित भक्ति संध्या का ।इस विशाल भक्ति संध्या में बाबा श्री प्रकाश दास जी महाराज के एक से बढ़कर एक आस्थामय भजनों पर श्री डूंगरगढ़ कस्बा झूम उठा।बाबा प्रकाश दास जी महाराज द्वारा भजन अमलिडो अमलिडो भक्ता ने लागे प्यारो भजन पर जागरण में उपस्थित श्रोता सुर में सुर मिलाते हुए भगवान श्री भोलेनाथ के जयकारों से श्री डूंगरगढ़ कस्बे को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।बाबा प्रकाश दास ने जागरण में उपस्थित श्रोताओं पर पुष्प वर्षा कर देश भक्ति व गौ भक्ति का संकल्प लेने की प्रेरणा दी तो जागरण में उपस्थित श्रोताओं ने बाबा प्रकाश दास जी महाराज पर पुष्प वर्षा कर भक्ति रस की संध्या को चार चांद लगा दिया । बाबा ने राष्ट्रगान के साथ अपनी प्रस्तुति प्रारंभ की जिस पर उपस्थित श्रोताओं ने जयकारों से धरती आसमान को गुंजायमान बना दिया । मास्टर नानू बर्फानी बाबा ने भी अपने सुरमधुर भजनों की अमृत वर्षा कर पूरी रात श्रोताओं को भक्ति रस की धारा में भिगोए रखा । जागरण में मंडल सदस्यों के साथ साथ आपनो गांव सेवा समिति श्री डूंगरगढ़ के सेवादारों ने व्यवस्था संभालने में अपना योगदान दिया वही महिलाओं की व्यवस्थाओं को दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने संभाला । आयोजक श्री भैरव भक्त मंडल श्री डूंगरगढ़ की टीम द्वारा बाबा का स्वागत सम्मान किया गया । इस विशाल भक्ति संध्या में श्री डूंगरगढ़ कस्बे के अलावा तोलियासर, ठुकरियासर, जेतासर, हेमासर, गुसाईसर, बाना, जैसलसर, सातलेरा, बिग्गा, कुंतासर, कितासर सहित आसपास के गांव ढाणियों से काफी संख्या में श्रोताओं ने पहुंचकर भक्ति रस का देर रात तक आनंद लिया।

भजनों की अमृत वर्षा के बीच पुष्प वर्षा से श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
भक्ति जागरण में उमड़ी श्रोताओं की भीड़ पूरी रात उठाया जागरण का आनंद
जागरण में उपस्थित श्रोताओं ने अपने मोबाइल की रोशनी के बीच प्रोग्राम को किया अपने मोबाइल में रिकार्ड।
Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन