समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मोहर्रम का त्योंहार 9 अगस्त को है और इसको लेकर सोमवार को उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी, सीओ दिनेश कुमार, विद्युत विभाग के AEN मुकेश मालू, पालिका अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने श्रीडूंगरगढ़ में मोहर्रम के दौरान ताजिया निकलने वाले रूट का अवलोकन किया तथा जहां बिजली के तार नीचे हैं उन्हें ऊपर करने का आदेश दिया तथा मार्ग में आने वाले अन्य व्यवधान एवं समस्याओं को जाना तथा उन्हें दूर करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए शहर के मौजीज लोगों से संपर्क भी किया।

