
समाचार गढ़, 17 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय नगरपालिका की घोर लापरवाही कस्बेवासियों पर भारी परने वाली है। मुख्य बाजार में पानी निकासी के चेंबर लंबे समय से टूटे हुए हैं, फिर भी उनके ऊपर भारी वाहन बेरोकटोक गुजर रहे हैं। जिसका नतीजा बड़ा हादसा भी होकर रह सकता है।

समाचार गढ़ के एक सतर्क पाठक ने फोटो सहित यह समस्या हमारे साथ साझा किया है, ताकि जिम्मेदारी तय होने सहित इसका त्वरित समाधान किया जा सके। लोगों का कहना है कि चेंबर की जर्जर हालत हर दिन एक बड़ा खतरा पैदा कर रही है। ज़रा सी चूक या भारी वाहन का भार चेंबर पर गिरने पर बड़ा हादसा संभव है।

नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन से तत्काल चेंबर की मरम्मत या उनके स्थान पर नए चेंबर लगाने की मांग की है, ताकि जन सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।
