समाचार गढ़, 23 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश ने एक गरीब परिवार का कच्चा मकान छीन लिया, जिससे दिलीप मेघवाल और उनका परिवार बेघर हो गया है। कालू बास निवासी दिलीप का मकान दोपहर बाद हुई तेज बारिश के चलते पूरी तरह से ढह गया, जिससे उनके घरेलू सामान को भी भारी नुकसान हुआ है। मकान के गिरने के बाद दिलीप और उनके परिवार के पास सिर छुपाने के लिए केवल एक झोपड़ी ही बची है, जहां अब वे अस्थायी रूप से रह रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में मोहल्ले के लोगों ने दिलीप और उनके परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, और उनके खाने-पीने का अस्थायी इंतजाम किया है। स्थानीय निवासियों ने सरकार और प्रशासन से इस गरीब परिवार के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की है, ताकि उन्हें पुनः अपने जीवन को पटरी पर लाने में मदद मिल सके। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि दिलीप मेघवाल जैसे गरीबों के लिए सरकार को तत्परता से सहायता प्रदान करनी चाहिए।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…