
समाचार गढ़, 30 जनवरी। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार स्थित गांधी पार्क में आज शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर उनकी मूर्ति पर माला चढ़ाई गई और ‘अमर रहे’ के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, ईओ अविनाश शर्मा, पार्षद रजत आसोपा, कन्हैयालाल गुरावा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नगरपालिका कार्मिक जितेन्द्र भोजक, कुलदीप, धनराज, राजेश, विमल कृष्णा, प्रदीप, जगदीश नाथ सिद्ध, सुनील, विनोद, बबलू और अन्य लोगों ने भी महात्मा गांधी के संघर्ष और बलिदान को याद किया। सभी ने एकजुट होकर गांधी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और उनके अहिंसा व सत्य के संदेश को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।