समाचार-गढ़, 21 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के सार्वजनिक पुस्तकालय सभागार में आज व्यापार मंडल की मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में इस बार बाजार के गल्ला किराना, कपड़ा, मिठाई, बर्तन, खल चूरी, फुटवियर आदि श्रेणी एवं विभिन्न यूनियनों से जूडे दुकानदार शामिल हुए। इस बैठक में जीएसटी सर्वे के लिए जीएसटी अधिकारियों की गाड़ियां बाजार में घूम रही है ऐसे में व्यापारी असमंजस की स्थिति में है कि क्या करें क्या न करें। इसी स्थिति को दूर करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक ने व्यापारियों को नए जीएसटी सर्वे के संबध में जानकारी दी और कहा कि विभाग का प्रयास केवल बोगस फर्म बना कर टैक्स चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ चलाया गया अभियान है एवं सामान्य दुकानदारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। व्यापार मंडल मंत्री संजय करनाणी ने व्यापारियों को अपने अपने व्यापारी की श्रेणी के हिसाब से फ़ूड लाइसेंस बनवा कर रखने, सभी कागजाद दुरुस्त रखकर व्यापार करने की बात कही।