समाचार गढ़, 23 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा मालू भवन सेवा केंद्र में प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से हुई। इसके बाद योग गुरु ओम कालवा ने चित्त समाधि के महत्व पर एक मार्मिक उद्धबोधन दिया, जिसमें उन्होंने योग के विभिन्न आयामों के माध्यम से मन की समाधि प्राप्त करने के उपाय बताए। प्रवृत्तियों की आहट में, इन्द्र राजा की मेहरबानी से बारिश के बावजूद, कई बुजुर्ग महिलाएं शिविर में भाग लेने पहुंचीं। मंडल अध्यक्ष सुनीता डागा ने जानकारी दी कि इस शिविर में लगभग 45 महिलाओं ने भाग लिया और योग गुरु ओम कालवा जी का सम्मान किया गया। द्वितीय चरण में, सेवा केंद्र व्यवस्थापिका शासन श्री साध्वी श्री कुंथु श्री, साध्वी सुमंगला जी और साध्वी ललिता श्री जी ने अपने प्रेरणादायक भाषण में योग के महत्व को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंजू झाबक ने किया, जबकि सभी का आभार मधु झाबक ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में किरण देवी गीया ने भी सभी सहभागी बहनों का आभार प्रकट किया।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…