समाचार-गढ़, 22 अक्टूबर 2023। नेताओं का मिज़ाज तो रोज बदल रहा है लेकिन आज मौसम का मिजाज भी बदल गया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई है और इसी के साथ ठण्ड भी क्षेत्रवासी महसूस कर रहे हैं। आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल द्वारा पूरे राजस्थान में निकाली जा रही सत्ता संकल्प यात्रा भी बीकानेर जिले में प्रवेश कर रही है। रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल आज 1 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगे। यहाँ बेनीवाल का जोरदार स्वागत होगा। कस्बे में रोड शो भी होगा, उसके बाद करीब 1.30 बजे तेजा मंदिर में जनसभा होगी। लेकिन मौसम के बदल जाने से बेनीवाल के समर्थक काफी चिंतित नज़र आ रहे है। अब अगर ऐसे ही बारिश का दौर रहा तो रोड शो ओर जनसभा में खलल साफ नज़र आ रहा है। बीकानेर जिले में सत्ता संकल्प यात्रा का स्वागत करने और यात्रा को सफल बनाने के लिये जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला, विवेक माचरा, विजयपाल बेनीवाल, प्रभुदयाल गोदारा, शिवदान मेघवाल, जयप्रकाश बांगड़वा, गोपीचंद मेघवाल, अजीज खान सहित रालोपा के समस्त कार्यकर्ताओ ने कमर कस ली है।