
बिग्गा बास रामसरा में SFI के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक का किया स्वागत
समाचार गढ़, 16 जून, श्रीडूंगरगढ़। शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की छात्र राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सहित पूर्व विधायक का गर्मजोशी सहित स्वागत किया।
गांव बिग्गा बास रामसरा स्थित छात्र नेता कन्हैया चौधरी ( पुत्र श्री लक्ष्मण राम जाखड़) के निवास पर हुए कार्यक्रम में SFI प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र ढाका, पूर्व ढोध विधायक कॉम्रेड पेमाराम, खेत मजदूर यूनियन नेता कॉम्रेड रामरतन, SFI सीकर जिला सचिव राकेश मुवाल, SFI प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सागर खाचरियावास, शेखावाटी विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष राजू बिजारणीया सहित लोकप्रिय छात्र नेता देवराज हुड्डा मौजूद रहे।
गांव के सरंपच लक्ष्मणराम जाखड़ व सत्तू सारण ने साफा पहनाकर पूर्व विधायक का अभिनंदन किया, जबकि कॉम्रेड रामरतन बगड़ियா का स्वागत भंवरलाल जाखड़ व दानाराम नाई ने किया। जिला सचिव का सत्कार भैराराम सारण व राजू शर्मा ने किया, छात्रसंघ अध्यक्ष राजू बिजारणीया का जेसाराम जाखड़ व श्रवण सारण ने किया, साथ ही प्रभारी सागर खाचरियावास का रामप्रताप शर्मा व खियाराम गिल्ला ने किया। छात्र नेता देवराज हुड्डा का स्वागत हड़माना राम नाई व महेंद्र स्वामी ने किया।
समारोह में लाछरसर गांव सहित आस-पास के जन प्रतिनिधि — पेमाराम सारण, प्रेमराम बिस्सू, दिलीप बिस्सू — सहित अनेक लोगों ने शिरकत की। साथ ही गांव के लिछमनराम जाखड़, हड़मानराम, रामेश्वर लाल, रामकरण, द्वारकाप्रसाद, सांवरमल, राकेश, हरभजन महेश, महेंद्र, गजानंद, रामप्रताप, मनोज, धनाराम स्वामी सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।
